Tuesday, March 22, 2011

भविष्य कि कहानी


भविष्य कि कहानी

आज दिनांक २१ मार्च सन २१२० है . तकनीक बहुत ही उनन्त हो चुकी है . जिंदगी बहुत ही यांत्रिक हो चुकी है . मानव जीवन के साथ - साथ एक यांत्रिक दुनिया भी स्थापित हो चुकी है . तरह तरह के यंत्र बन चुके है . सभी प्रक्रार के यन्त्र बुद्धिपूर्वक सोच कर कार्य करते है मानव का जीवन आसान हो चूका है . सभी यंत्र के नेटवर्क के साथ जुड़े हुए है और सभी यंत्र आपस में भी बातचीत कर सकते है . इस नेटवर्क के बिना कोई भी यंत्र काम नहीं कर सकता . इन्सान तकनीक दुवारा सभी यंत्रो को नेटवर्क के माध्यम से ओपेरट कर रहा है . यंत्र बहुत ही उन्नत हो चुके है , खराब यंत्र स्वयं को ठीक कर सकते है और एक यंत्र दुसरे यंत्र को भी ठीक कर सकता है . यंत्र आपस में अपना समय भी व्यतीत कर सकते है परन्तु नेटवर्क के माध्यम से .

कुछ यंत्र ऐसे भी है जो अपने खाली समय में एक ही बात सोचते है कि हमें किसने बनाया ? कौन हमें चला रहा है ? .................

No comments: