बच्चे विज्ञान की भाषा समझते है .. तर्क की भाषा समझते है ...
अपने बच्चों को शास्त्रों में लिखी बातों का मतलब समझाईएं । आज बच्चे विज्ञान की भाषा समझते है तर्क की भाषा समझते है । उस भाषा में बताईए जो उनकी भाषा हो ।यकीन मानिये हमारे बच्चे हमसें कम बुद्धिमान नही है । आज के बच्चे सांईस की भाषा समझते है तकनीक की भाषा समझते है । उन्हे बताईए कि विश्व की बहुत सारी खोजो के पीछे भारतीय ग्रन्थ को होना है यह बात खुले रूप से बहुत से महान व्यक्तियों ने मानी है । "वाट इस इण्डिया" नाम की पुस्तक के बारे में मै आपको पहले बता चुका हूं । ऐसी पुस्तकें पढ़्ने को दिजिये उन्हे । अच्छे-अच्छे लेख़ पढ़ने को दिजिये । कुछ समय पहले ही मैने ऐसे कुछ लेख लिखे है जो आज की पीढ़ी के लिये लाभकारी हो सकते है । जैसे अभी हाल के वैज्ञानिक स्टीफ़ेन हांकिसं की समय पर खोज़ को मैने योग वसिष्ठ में पहले से ही लिखा दिखाया है और एक लेख़ - "आरती एक वैश्विक वन्दना" । यह सब बाते अपने बच्चो को पढ़ाईये । ताकि उन्हे मालूम पड़े की हमारी ग्रन्थ सम्पदा उतनी ही तर्कपूर्ण है जितना की आज का विज्ञान ......................
No comments:
Post a Comment