Thursday, April 21, 2011

बच्चे विज्ञान की भाषा समझते है .. तर्क की भाषा समझते है ...


बच्चे विज्ञान की भाषा समझते है .. तर्क की भाषा समझते है ...

अपने बच्चों को शास्त्रों में लिखी बातों का मतलब समझाईएं । आज बच्चे विज्ञान की भाषा समझते है तर्क की भाषा समझते है । उस भाषा में बताईए जो उनकी भाषा हो ।यकीन मानिये हमारे बच्चे हमसें कम बुद्धिमान नही है । आज के बच्चे सांईस की भाषा समझते है तकनीक की भाषा समझते है । उन्हे बताईए कि विश्व की बहुत सारी खोजो के पीछे भारतीय ग्रन्थ को होना है यह बात खुले रूप से बहुत से महान व्यक्तियों ने मानी है । "वाट इस इण्डिया" नाम की पुस्तक के बारे में मै आपको पहले बता चुका हूं । ऐसी पुस्तकें पढ़्ने को दिजिये उन्हे । अच्छे-अच्छे लेख़ पढ़ने को दिजिये । कुछ समय पहले ही मैने ऐसे कुछ लेख लिखे है जो आज की पीढ़ी के लिये लाभकारी हो सकते है । जैसे अभी हाल के वैज्ञानिक स्टीफ़ेन हांकिसं की समय पर खोज़ को मैने योग वसिष्ठ में पहले से ही लिखा दिखाया है और एक लेख़ - "आरती एक वैश्विक वन्दना" । यह सब बाते अपने बच्चो को पढ़ाईये । ताकि उन्हे मालूम पड़े की हमारी ग्रन्थ सम्पदा उतनी ही तर्कपूर्ण है जितना की आज का विज्ञान ......................

No comments: