Monday, May 16, 2011

दिनांक 16 जून सन 5011



जैसे कि आप सब जानते है कि इन्सानो नें रोर्बटों की अलग बस्तियां बना दी है ताकि वो अपनी कृत्रिम बुद्धि से समाज के लिये कार्य करते रहें और समाजिक जीवन मे बाधा भी न बनें । लेकिन एक बहुत बड़ी समस्या सामने आ रही है । विभिन्न रोर्बटों ने समूह बना कर कुछ अलग ही सोचना शुरू कर दिया है । वो रोर्बटों केवल यही सोचने में समय व्यर्थ गवां रहे है कि हमे किसने बनाया व क्यों बनाया है । वो इन्सान द्वारा दिये गये काम को भुला कर केवल यही चर्चा करते रहते है । वो नादान रोर्बट यह भी नही समझ पा रहे है कि यह सोचना उनकी बुद्धि के अन्तर्गत नही है । यानि जिसने उन्हे बनाया है उसके बारे मे वो सोच भी नही सकते । पर यह समस्या बढ़ती ही जा रही है । इस समस्या का जल्द ही कोई समाधान नही निकाला गया तो इनसान के इस मिशन मे बहुत बड़ी रूकावट आ जायेगी । परन्तु एक अति प्रसिद्ध वैज्ञानिक के अनुसार इस समस्या का हल इतना आसान नही है । इस समस्या के समाधान के लिये इनसान को एक विशेष प्रकार का रोबर्ट तैयार करना होगा जो अन्य रोबर्टों को उनके कर्तव्य का बोध करा सके ! 

No comments: