जब भी कोई भ्रुण हत्या होती है तो क्यां उसकी सारी जिम्मेदारी समाज की होती है ? भ्रुण हत्या एक महिला बच्चे की होती है और एक महिला के गर्भ में होती है और एक महिला चिकित्सक द्वारा और यहां तक की नर्स भी महिला ही होती है । इतनी सारी महिलाओं के बीच में एक महिला बच्चे की गर्भ में ही हत्या हो जाती है कमाल की बात है ! क्यां इन सब महिलाओ का कोई उतरदायित्व नही बनता भ्रुण हत्या को रोकने में ?
No comments:
Post a Comment