Thursday, November 29, 2012

वर्तमान काल


वर्तमान काल


केवल वर्तमान ही एक काल है इसके इलावा कोई काल नहीं होता. भूतकाल सूचनाओ के माध्यम से विभिन्न मानव मनो में केवल सूचनाओ का ही एक संचय है और कुछ भी नहीं. भविष्य काल वो है जिसको विभिन्न मानव शक्तियां सजो रही  है. हमारी हर कोशिश वर्तमान को बनाये रखने को है. हम सभी केवल वर्तमान के लिए ही कार्य कर रहे है. इसलिए हमेशा एक ही काल रहता है; वर्तमान केवल वर्तमान.

हम में से हर एक का एक-एक भूतकाल है. जब हम भूतकाल में होते है तो अपने ही मन में संचित सूचनाओ में ध्यान को घुमा रहे होते है और कुछ भी नही. वो सब सुचनाए वर्तमान में हमारे मनो में संचित है. इसी वर्तमान में ही हम संचित की हुई सूचनाओ में जा पहुंचते है. मैं इस बात से इनकार नहीं कर रहा की यह सूचनाये हमारे अनुभव नहीं है और इनके आधार पर ही हम अपना जीवन नहीं चलाते है; ऐसा ही हो रहा है;  फिर भी वर्तमान तो वर्तमान ही है केवल यही एक काल है जो चल रहा है और चलता रहेगा.

जब हम भविष्य काल के बारे में सोच रहे होते है तो भी हम इस वर्तमान को बनाये रखने के लिए ही सोच रहे होते है और वर्तमान में ही सोच रहे होते है. जब हम भविष्य काल के बारे में सोच रहे होते है तो भी हम कुछ सूचनाये एकत्रित कर एक अच्छे वर्तमान का प्रयासमात्र कर रहे होते है. हम हमेशा वर्तमान में ही होते है, जो भी हो रहा है इस काल में ही हो रहा है. अपने आप को ज्यादा से ज्यादा वर्तमान में बनाये रखना ही जीवन का असली आनंद है क्योंकि वर्तमान के इलावा कोई काल है ही नहीं. और वर्तमान में रह कर ही हम वर्तमान को समझ सकते है. क्रमशः............